कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
डंपर की चपेट में आने से एक अधेड़ की ऑन द स्पॉट मौत हो गयी। यह घटना बुधवार की शाम करीब चार बजे कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा-चांद नहर सड़क पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के सखेलीपुर गांव के सामने की बतायी जाती है। जहां डंपर के धक्के से मोटरसाइकिल सवार बढुरी गांव निवासी 45 वर्ष सियाराम राम की मौत हो गयी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद डंपर का चालक डंपर को छोड़कर फरार हो गया। इधर घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।
जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। वहीं डंपर को जब्त कर थाने ले गयी। इधर जैसे ही परिजनों को सियाराम के मौत् की सूचना मिली परिजनों में मातम पसर गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि अधेड़ कर्मनाशा बाजार गया हुआ था। बुधवार की शाम करीब चार बजे अपने ही गांव के एक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे कि उक्त स्थल पर डंपर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।