Search
Close this search box.

बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना 2014 के तहत 11 अक्तूबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना 2014 के तहत वर्ष 2022-23 में आच्छादन एवं नवीकरण हेतू इच्छुक एवं पात्र पत्रकार या मीडियाकर्मी से आगामी एक वर्ष के लिए आगामी 11 अक्तूबर 2022 तक विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस बारे में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सूचना जारी किया है।

जिसमें बताया है कि पत्रकार बीमा योजना विष्ज्ञयक नया आवेदन एवं नवीकरण हेतू अलग अलग विहित प्रपत्र तथा बीमा योजना संबंधित शर्त या प्रावधान विभागीय वेबसाइट www.state.bihar.gov.in/prdbihar पर उपलब्ध है.जिसमें नये इच्छुक व पात्र पत्रकार विहित प्रपवत्र में वांछित सूचना एवं कागजात सहित तथा पूर्व से बीमित पत्रकार सिर्फ नवीकरण प्रपत्र भरकर वार्षिक प्रीमियम की राशि 4071 रुपये का डिमांड ड्राफट डायरेक्टर इन्फॉरमेंशन एंड पब्लिक रिलेशन डिर्पाटमेंट, बिहार सरकार के पदनाम से भारतीय स्टेट बैंक सिंचाई भवन पटना के नाम से संलग्न करते हुए दिनांक 11 अक्तूबर 2022 तक संबंधित जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। वहीं किसी भी परिस्थिति में नकद अथवा चेक से प्रीमियत की राशि स्वीकार नहीं की जायेगी। साथ ही निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना 2014 के तहत 11 अक्तूबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि

× How can I help you?