Search
Close this search box.

कैमूर :सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के कर्मनाशा पावर ग्रीड के पास सड़क दुर्घटना मे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगो के द्वारा घटना की जानकारी एनएचआई को दिया गया जिसके बाद एन एच आई के एंबुलेंस के द्वारा घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुचाया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सैदराजा बाजार निवासी हीरा लाल के पुत्र रामअवतार उम्र 52वर्ष बताए जा रहे हैं।


मिली जानकारी के अनुसार राम अवतार अपने साइकिल से जा रहे थे जैसे ही उनकी साइकिल कर्मनाशा पावर ग्रीड के पास पहुंची कि पीछे से आ रहे एक बाइक चालक ने उनके साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों के द्वारा घटना की सूचना एनएचआई को दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एन एच आई के एंबुलेंस के द्वारा उन्हें आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना एनएचआई के द्वारा परिजनों को दी गई सूचना मिलते ही परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंच गए ।

कैमूर :सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती

× How can I help you?