किशनगंज/दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. टीएन रजक की अध्यक्षता में सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साप्ताहिक समीक्षा के साथ- साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये गए। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान पर विशेष जोर डालते हुए विभागीय सभी बिंदुओं पर शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए सभी को कहा गया।
टीकाकरण के साथ कोविढ़ टीकाकरण,परिवार नियोजन , संथागत प्रसव को बढ़ावा एवं स्वच्छता पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर टी एन रजक सभी स्वास्थ्य कर्मी को निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने -अपने पंचायतों में जाकर सभी समुदायिक स्तर पर बैठक कर लोगों को स्वास्थ विभाग से मिलने वाले लाभो के बारे में बताएं। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर डीएन रजक, डॉक्टर जियाउर रहमान, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय घोष, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक जयंत कुमार सहित सभी एएनएम,आदि लोग मौजूद थे।