कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के भभुआ शहर में जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा सतर्कता और जागरूकता मार्च निकाला गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू के जिला उपाध्यक्ष अंशु सिंह के द्वारा किया गया। बताते चलें कि जदयू के आवाहन पर पूरे बिहार में सतर्कता एवं जागरूकता अभियान निकाला गया । इसी क्रम में कैमूर जिले के भभुआ में भी जदयू के जिला उपाध्यक्ष अंशु सिंह की अध्यक्षता में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा जागरूकता और सतर्कता मार्च निकाला गया ।
इस संबंध में जदयू के जिला उपाध्यक्ष अंशु सिंह के द्वारा बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा समाज में लोगों को भ्रमित किया जा रहा है और आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है जिसे लेकर आज पूरे बिहार में सतर्कता और जागरूकता मार्च निकाला जा रहा है इसी क्रम में भगवानपुर में भी जदयू के कार्यकर्ताओं के द्वारा सतर्कता और जागरूकता मार्च निकाला गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष अंशु सिंह, जिला महासचिव मुन्ना पटेल, मोतीलाल राम, बब्बन पटेल, सरफुद्दीन अंसारी, रिजवान अंसारी, हरिंदर सिंह, महबूब मियां, बाला पाल के अलावे प्रखंड अध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।