Search
Close this search box.

किशनगंज :कोचाधामन में दशहरा को लेकर हॉट बाजारों में बढ़ी रौनक, ग्रामीणों में उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड क्षेत्र में दशहरा पर्व को लेकर चहल पहल बढ़ गई है।पूजा समितियों के द्वारा जगह जगह भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है।दशहरा पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है।इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम ने बताया कि दुर्गा पूजा सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है।

साथ ही पांच अक्टूबर को प्रतिमाओं का चिन्हित जगहों पर विसर्जन किया जाएगा।वहीं थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील किया है।

इन स्थानों में हो रही है दुर्गा पूजा

प्रखंड के दुर्गा मंदिर कन्हैयाबाड़ी, चरघरिया,शीतलनगर, दोघरिया अंधासूर, आलमनगर गुदरी, बरबट्टा,भेभरा,शाहपुर ,भवानीगंज, अलता हाट,बालूबाड़ी,मौजाबाड़ी घाट,मस्तान चौक,डेंगापार,काशीबाड़ी हाट, डेरामारी,पोठीमारी,बड़ीजान,बिशनपुर और दुर्गा मंदिर कैरी बीरपुर शामिल है।

किशनगंज :कोचाधामन में दशहरा को लेकर हॉट बाजारों में बढ़ी रौनक, ग्रामीणों में उत्साह

× How can I help you?