किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के कजलामनी, सिंघिया, हलीम चौक स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल रहा।
जबकि तलाशी के दौरान शराब बनाने में प्रयुक्त लगभग 100 किलो जावा गुड़ को टीम के सदस्यों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। इसके साथ ही शराब निर्माण के उपकरणों को भी नष्ट कर भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई के बाद शराब के अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Post Views: 123