असम : बाढ़ से 26 जिलों के 28 लाख से अधिक आबादी प्रभावित ।79 की मौत

SHARE:

देश/डेस्क

असम में ब्रह्मपुत्र नदी कई जिलों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और राज्य के 2 दर्जन से अधिक जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं । असम के 26 जिले बाढ़ से प्रभावित है और अभी तक 79 लोगो की मौत बाढ़ के कारण हो चुकी है ।

रविवार को दो लोगो की मौत डूबने से हुई है ।मालूम हो कि दीमापुर लखीमपुर विश्वनाथ जोरहाट ,नल बाड़ी , बारपेटा,कामरूप , डिब्रूगढ़,तिनसुकिया सहित अन्य जिलों में जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है । बाढ़ से राज्य के 2678 गांव के लगभग 28 लाख लोग प्रभावित है ।राज्य सरकार के मुताबिक 290 राहत कैंप अलग अलग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे हैं ।

सबसे ज्यादा पड़ गई