किशनगंज :बारिश से जनजीवन प्रभावित ।पोठिया में हुई रिकॉर्ड बारिश

SHARE:

किशनगंज /इरफान

पोठिया प्रखंड क्षेत्र में सर्वाधिक वर्षा रिकार्ड की गई है। महानन्दा कार्यालय सूत्रों के मुताबिक 180 मिलीमीटर बर्षा रिकार्ड हुई है। जबकि महानन्दा नदी का जलस्तर स्थिर बताया जा रहा है। जो 65.65 सेंमी बताया जा रहा है।अधिक बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में लोगो के आंगनों में जल जमाव हो गया है। प्रखण्ड सहित जिले के कई इलाकों में रविवार को भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।

बारिश की वजह से लोगों तथा मवेशियों को काफी परेशानी हो रही है।बरसाती पानी का जमाव कोवाबड़ी, बरापोखर, हरिजन व आदिवासी टोला, जंगलबस्ती, सतबोलिया, तथा इन्दरपुर पासवान टोला आदि गाँवो में हो गया है। लोगों को घरों से निकलने में तथा माल मवेशियों के लिए चारा के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कोवाबड़ी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पश्चिम भाग में यदि नाला निर्माण तथा निचली स्थानो पर मिट्टी भराई कर दिया जाय तो लोगों को बरसाती तथा बाढ़ के पानी से स्थाई रूप से निजात मिल जाएगी। ग्रामीणों ने जल जमाव की समस्या को जिलापदधिकारी की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मिट्टीकरण तथा नाला निर्माण कराये जाने की मांग की है। रविवार को हो रही बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने की संभावना है ।जिसके बाद लोग सहमे हुए है ।मालूम हो कि मौसम विभाग द्वारा अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई