किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
ग्रामीणों के सहयोग से बहादुरगंज पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव के वार्ड संख्या 18 निवासी महादेव प्रसाद सिंह के घर बीती रात एक चोर घर का वेंटिलेटर तोड़कर अंदर घुस कर घर में रखे सामानों की चोरी कर रहा था तभी घर में रखे बर्तन नीचे गिरने की आवाज सुनकर घर के मालिक महादेव प्रसाद सिंह एवम घर के अन्य सदस्य जग गए एव चोर को पकड़कर घटना की जानकारी बहादुरगंज पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही बहादुरगंज सर्किल इंसपेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मौके पर पहुंचकर चोर को पकड़कर थाना परिसर ले आये एव घर के मालिक महादेव प्रसाद सिंह के द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सर्किल इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गए चोर की पहचान रतन कुमार सिन्हा पिता नोनी गोपाल सिन्हा भौरादह निवासी के रूप में हुई है।



























