धनकुबेरो के खिलाफ कारवाई से जनता खुश

SHARE:

कार्यपालक अभियंता और लेखापाल के आवास से मिले 5 करोड़ से अधिक ,सोने चांदी के गहने सहित अन्य सामान भी बरामद

एफडीआर राशि का वसूला गया था 45% कमीशन

डेस्क / न्यूज लेमनचूस

बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में काले धन के खिलाफ की जा रही कारवाई से आम जनता खुश नजर आ रही है।भ्रष्ट पदाधिकारियों , नौकरशाहों के साथ साथ राजनेताओं के खिलाफ कारवाई से बिहार और केंद्र सरकार के प्रति आमजनता का विश्वास बढ़ा है ।एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद भी बिहार सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कारवाई को रोका नहीं है जिससे आमजनों में सकारात्मक संदेश गया है।

ताजा मामला बिहार का है, जहा निगरानी विभाग को अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल हुई है।बीते शनिवार को निगरानी विभाग द्वारा किशनगंज के ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत एक्सक्यूटिव इंजीनियर संजय राय के पटना और किशनगंज के आवास पर की गई छापेमारी में करोड़ों रुपए नकदी सहित सोने चांदी के गहने और जमीन के दस्तावेज मिले हैं।पूछताछ में जो खुलासा हुआ उसमे बताया जाता है की 40 से 45% तक का कमीशन एफडीआर योजना में संवेदको से वसूला गया था और उसी राशि को अलग अलग स्थानों पर छुपा कर रखा गया था।

इस छापेमारी में कार्यपालक अभियंता संजय राय के ठिकानों से 4 करोड़ 36 लाख 38 हजार नकदी बरामद किया गया है साथ ही 16 लाख रुपए से अधिक के जेवरात ,एचडीएफसी बैंक का लॉकर एवं कागजात और पत्नी,बेटी एवं स्वयं के नाम पर पटना में फ्लैट पूर्णिया में जमीन के दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

विभाग के लेखापाल खुर्रम सुल्तान के आवास से कुल 96 लाख रूपए बरामद किए गए हैं।साथ ही महंगी घडिया, बैंक लॉकर के दस्तावेज के साथ साथ पत्नी और खुद के नाम पर जमीन फ्लैट के दस्तावेज मिले हैं। संजय राय ने अपने सहायक ओम प्रकाश राय के आवास पर रूपया छुपा कर रखा था।

छापेमारी के बाद निगरानी विभाग का अगला कदम क्या होता है इसी पर सब की नजर टिकी हुई है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई