देश में गैर कानूनी तरीके से रह रहे विदेशी रोहिंग्याओं को फ्लैट उपलब्ध करवाने के मामले में गृह मंत्रालय ने दिया स्पष्टीकरण ..जानिए पूरा मामला 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क 

देश में  गैर कानूनी तरीके से रह रहे विदेशी रोहिंग्या उसको फ्लैट उपलब्ध करवाने के मामले में गृह मंत्रालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है की रोहिंग्या डिटेंशन सेंटर में ही रहेंगे ना कि उन्हें फ्लैट दिया जाएगा ।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गैर कानूनी तरीके से रह रहे विदेशी रोंहिग्याओं के बारे में मीडिया के कुछ वर्गों में आई खबरों के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली के बकरवाला में गैर कानूनी तरीके से रह रहे प्रवासी रोहिंग्याओं को ईडब्ल्यूएस फ्लैट देने के बारे में कोई निर्देश नहीं दिया है।

वही कहा गया कि दिल्ली सरकार का रोहिंग्याओं को नए स्थान पर बसाने का प्रस्ताव है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करे कि अवैध विदेशी रोहिंग्या अपने वर्तमान स्थान कंचन कुंज, मदनपुर खादर में बने रहें क्योंकि गैर कानूनी तरीके से रह रहे विदेशियों के निर्वासन का मुद्दा गृह मंत्रालय विदेश मंत्रालय के माध्यम से संबद्ध देश के साथ उठा चुका है।

वही कहा गया कि कानून के अनुसार निर्वासन तक गैर कानूनी तरीके से रहने वाले विदेशियों को नजरबंदी केंद्र में रखा जाता है। दिल्ली सरकार ने वर्तमान स्थान को नजरबंदी केंद्र घोषित नहीं किया है। उसे तत्काल यह कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

देश में गैर कानूनी तरीके से रह रहे विदेशी रोहिंग्याओं को फ्लैट उपलब्ध करवाने के मामले में गृह मंत्रालय ने दिया स्पष्टीकरण ..जानिए पूरा मामला