किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना पुलिस ने बस स्टैंड ओवर ब्रिज के नीचे झोपड़ीनुमा घर से एक युवक को स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस छापेमारी टीम में एएसआई संजय यादव और मोईनुद्दीन के साथ साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
बुधवार को गुप्त सूचना के बाद पुलिस टीम बस स्टैंड के निकट जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी राज कामती पिता नारायण कामती मल्लाहबस्ती निवासी बताया जाता है। बहरहाल गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी राज ने बताया कि वह बंगाल के दालकोला से स्मैक खरीद कर लाता था और नशेड़ियों को बेचकर मोटी कमाई करता था।
Post Views: 145