कैमूर :जिले के एसबीपी कॉलेज में पटेल छात्रवास पुनर्निर्माण के लिए कुलपति से मिले बिहार विधानसभा सदस्य

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के एसबीपी कॉलेज के पटेल छात्रावास के पुनर्निर्माण को लेकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति से बिहार विधानसभा के सदस्य कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल ने मुलाकात की। छात्रावास के पुनर्निर्माण को लेकर कुलपति के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है। छात्रावास निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होने की बात कही जा रही है।

कैमूर के पटेल छात्रावास नव निर्माण समिति के सदस्यों गोलू पटेल,अजीत पटेल,अभिषेक पटेल, रुपेश पटेल, अनिल सिंह, अजय सिंह, प्रमोद सिंह,त्रिलोक पटेल सहित सभी सदस्यों ने बिहार विधान सभा सदस्य कृष्ण कुमार का विशेष आभार प्रकट किया है।

गौरतलब हो कि पटेल छात्रावास नवनिर्माण समिति के सदस्य सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज स्थित पटेल छात्रावास के पुनर्निर्माण को लेकर काफी संघर्षरत हैं। पटेल छात्रावास का निर्माण होने से ग्रामीण तबके से आने वाले छात्रों को भभुआ में रहकर पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी। जिला मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के छात्र नामांकन लेते हैं। पटेल छात्रावास के पुनर्निर्माण छात्रों को काफी सुविधा होगी।

कैमूर :जिले के एसबीपी कॉलेज में पटेल छात्रवास पुनर्निर्माण के लिए कुलपति से मिले बिहार विधानसभा सदस्य