कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के हल्दीखोड़ा पंचायत में मनरेगा योजना में जमकर लूट हुई है ? बगैर काम कराए ही श्रमिकों के खाते में राशि ट्रांसफर हो गई है।इसे लेकर वहां के ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत डीएम से भी की है। ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा के कई योजना में गड़बड़ियां सामने आने के बाद इसकी लिखित शिकायत डीएम से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बगैर काम कराए ही विभाग की ओर से श्रमिकों की खाते में राशि भेज दी गई है। वहीं पीओ कोचाधामन का कहना की इस मामले की मुझे जानकारी नहीं है।
बिना कार्य किए राशि की निकासी
हल्दीखोड़ा पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित धर्म टोला में योजना वर्ष 2021-22 आरसी 20508255 में टूटा हुआ पीसीसी से हसेबूल के घर होते हुए मजेबूल एवं जाबूल के घर तक सड़क में मिट्टी भराई कार्य किया जाना था। कार्य नहीं किया गया लेकिन 55400 रुपये की निकासी की गई है। वार्ड संख्या पांच स्थित मुख्य सड़क से धर्म टोला पप्पू के घर से अबू नसर व बाबूल के घर तक आरसी 20517585 में काम नहीं हुआ है जबकि 188496 रुपये की निकासी की गई है। पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित पीसीसी सड़क के निकट इस्लाम के घर से तसलीम के घर तक सड़क निर्माण का कार्य आरसी 20517487 के तहत किया कार्य होना था लेकिन बगैर काम किए ही 52668 रुपये की निकासी कर ली गई है। पंचायत के वार्ड 11 स्थित मुख्य सड़क से हाईस्कूल हल्दीखोड़ा के चार दीवारी तक सड़क में मिट्टी भराई कार्य आर सी 20525700 के तहत किया जाना था लेकिन बिना कार्य किए ही 60192 रुपये की निकासी की गई है।
ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा है ज्ञापन
हल्दीखोड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने मनरेगा योजना में की गई गड़बड़ी को लेकर बीते 25 जुलाई को एक आवेदन डीएम को दिया है। जिससे ग्रामीणों ने जिक्र किया है कि बिना कार्य किए ही कई योजनाओं में राशि की निकासी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि डीएम को आवेदन देने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जो समझ से परे है।
जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन सकेब आलम ने कहा कि मनरेगा योजना में गोल माल का खेल चल रहा है। ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत करने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
इस संदर्भ में विधान पार्षद डाक्टर दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है।30 फीसदी राशि तो सिर्फ कर्मी से लेकर अधिकारियों के भेंट चढ़ जाता है।इस पर अंकुश लगने की जरूरत है।
इस संदर्भ में पीओ कोचाधामन मुश्तफा जमाल ने बताया कि हल्दीखोड़ा पंचायत के मनरेगा के कई योजनाओं में की गई गड़बड़ी की मुझे जानकारी नहीं है।किसी भी ग्रामीण के द्वारा मुझ से इसकी शिकायत नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।