किशनगंज :अधिवक्ता से दुर्व्यवहार मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार मामले को लेकर टाउन थाना में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया। जबकि मामले के एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

बताते चलें कि गत गुरुवार को दिघलबैंक थाना क्षेत्र के कदुआभीट्टा गांव निवासी सायदा खातून और उसकी बेटी सबिस्ता खातून ने न्यायालय परिसर में अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार किया था। दोनों आरोपी महिलाओं ने घटना को उसवक्त अंजाम दिया था अधिवक्ता अपने मुवक्किल की ओर से अग्रिम जमानत याचिका दायर करने के लिए जा रहे थे।

किशनगंज :अधिवक्ता से दुर्व्यवहार मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को भेजा जेल