किशनगंज:डीएम की अध्यक्षता में रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्य समिति की बैठक आयोजित,दिए गए अहम निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी – सह – अध्यक्ष, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी,किशनगंज श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यकारिणी समिति की बैठक समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई।बैठक में मुख्य रूप से रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यकलापों,सदस्यता,निर्वाचन, बायलॉज, आय व्यय आदि की समीक्षा की गई।


सचिव ,श्री मिक्की साहा के द्वारा अपने पूरे कार्यकाल के बारे में अध्यक्ष समेत उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया।साथ ही,उपस्थित अन्य सदस्य ने भी कोविड काल में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यों को बताया और उनके द्वारा पिछले कार्यकाल को सराहनीय बताया गया।

बैठक में डीएम ने सर्वप्रथम आजीवन सदस्य और वार्षिक सदस्य की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाने हेतु सचिव को निर्देशित किया गया। वर्तमान कार्यालय से रेडक्रास सोसायटी के संचालन के संबंध में सदस्यों से सुझाव प्राप्त किए गए। नए सदस्यता अभियान,प्राप्त राशि को राज्य मुख्यालय को भेजने ,तदुपरांत नई कार्यकारिणी का गठन हेतु निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।

सभी कार्यों के सूक्ष्मता से अनुश्रवण हेतु रंजीत कुमार, एसडीसी को निदेशित किया गया। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी का संपूर्ण बायलॉज और सम्बंधित एक्जीक्यूटिव कमिटी,फाइनेंस कमिटी,मैनेजिंग कमिटी,गवर्नेंस कमिटी के बारे में सुस्पष्ट प्रतिवेदन तैयार करने हेतु सचिव , रेडक्रास सोसायटी को निर्देश दिया गया। अंत में सदस्यों को आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम में प्रमुखता से भागीदारी के अपील के साथ बैठक समाप्त की गई।


बैठक में वरीय उप समाहर्त्ता,रंजीत कुमार, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी किशनगंज की कार्यकारिणी समिति के सदस्य,सचिव मिक्की साहा उपस्थित रहे।

किशनगंज:डीएम की अध्यक्षता में रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्य समिति की बैठक आयोजित,दिए गए अहम निर्देश