तेलंगाना में जॉब के लिए 1 अगस्त को जिला नियोजनालय में कैंप लगेगा
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बेरोजगार युवाओं को जॉब दिलाने के लिए जिला नियोजनालय में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिले के इच्छुक बेरोजगार युवा इस जॉब कैंप में शामिल हो सकते हैं।गौरतलब हो कि तेलंगाना में नौकरी के लिए जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। एक अगस्त को जिला नियोजनालय में कैंप लगाया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी सोनू जायसवाल ने बताया कि जिला नियोजनालय में 1 अगस्त को तेलंगाना की एक कंपनी में जॉब के लिए कैंप लगाया जा रहा है। प्रोडक्शन असेंबलिंग ऑफ स्पेयर पार्ट्स के लिए आवेदकों का चयन किया जाएगा। जिसके लिए उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। आवेदक विस्तृत जानकारी के लिए जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन इटाढी में संपर्क कर सकते हैं।
जिला नियोजनालय के द्वारा समय-समय पर जॉब कैंप का आयोजन जिला नियोजनालय परिसर में किया जा रहा है जिसमें जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों में जॉब का अवसर प्राप्त हो रहा है। 1 अगस्त को जिला नियोजनालय में आयोजित जॉब कैंप में शामिल होकर इच्छुक बेरोजगार युवक रोजगार पा सकते हैं।