जिला परिषद बैठक में बोले जिप सदस्य निरंजन राय, बदहाल सोनापुर सड़क का हो जल्द निर्माण 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया /प्रतिनिधि

 पोठिया जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 से जिला परिषद सदस्य निरंजन राय ने जिला परिषद की बैठक में क्षेत्र की समस्याओं से जिप अध्यक्ष नुदरत महजबी को अवगत करवाया और समस्याओं के निदान की मांग की ।जिप सदस्य श्री राय ने बदहाल सोनापुर सड़क के जल्द निर्माण के मांग की।उन्होंने कहा की यह बंगाल और बिहार को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है और हजारों लोग इस सड़क से आवागमन करते है लेकिन सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है जिससे लोगो को काफी परेशानी होती है।

साथ ही कटाव की वजह से जिन किसानों की जमीन नदी में विलीन हो गई को मुआवजा देने कि मांग उनके द्वारा की गई ।बता दे की बीते दिनों जिप सदस्य राय एक दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गए थे उसके बावजूद आज वो बैठक में पहुंचे एक क्षेत्र की समस्याओं को बैठक में रखते हुए बदहाल सड़को की मरम्मती,जिन विद्यालयों में भवन नही है में जल्द भवन निर्माण ,बाढ़ की वजह से हुए फसलों के नुकसान को लेकर मुआवजा की मांग उनके द्वारा की गई है।किसानों की बदहाल सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिजली से चलने वाली सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग जिला परिषद के तरफ से बैठक में किया गया साथ ही किसानों द्वारा लिए गए केसीसी लोन को भी माफ करने की मांग की गई।

[the_ad id="71031"]

जिला परिषद बैठक में बोले जिप सदस्य निरंजन राय, बदहाल सोनापुर सड़क का हो जल्द निर्माण