टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
डीपीआरओ सह आपदा प्रभारी एवं टेढागाछ ब्लॉक प्रभारी अमित कुमार दास ने टेढागाछ प्रखण्ड का दौरा किया। इस बीच प्रभारी ने भोरहा पंचायत के विभिन्न योजनाओं का जांच किया उसके उपरांत प्रभारी ने टेढ़ागाछ ब्लॉक परिसर पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक किया विकास कार्यों को जानकारी हासिल किया ।
साथ हीं साथ किशनगंज डीएम श्री कांत शास्त्री टेढागाछ दौरे का विधि व्यवस्था का जायजा लिया बताते चलें कि कल डीएम का प्रोग्राम टेढ़ागाछ ब्लॉक में रखा गया है विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया मौके पर बीडीओ गन्नोर पासवान अंचलाधिकारी अजय चौधरी भोरहा पंचायत के मुखिया अबू बकर पंचायत सचिव जई अन्य कर्मी मोजुद थे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 232