धान की खेती करने वाले किसान परेशान,डीजल अनुदान को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने क्या कहा जानिए

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ के किसान वर्षा के अभाव में डीजल पंप सेट से जैसे तैसे धान की खेती करने को मजबूर हैं। डीजल महंगा होने से कुछ किसान सिर्फ खाने भर धान की खेती कर रहे हैं। किसान की हालत कोरोना काल से ही खराब चल रही है किसानों की जमा पूंजी भी नहीं बची है।

वही कुछ किसान ऋण के भार से दबे हैं किसानों का हाल यह है कि अगर खेती नहीं करेंगे तो कर्ज कैसे चुकाएंगे और तो और अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे किसान प्रदीप कुमार दास बताते हैं कि सरकार के तरफ से अभी तक इस सूखा की स्थिति में कोई मदद नहीं की गई है। आज तक कोई जनप्रतिनिधि किसानों की सुधि लेने तक नहीं पहुंचा है वहीं कुछ किसानों ने जिला पदाधिकारी से धान की खेती करने के लिए सहायता की मांग की है।

इस संबंध में कृषि पदाधिकारी उदय शंकर ने बताया कि राज्य कैबिनेट की बैठक में किसानों को डीजल अनुदान देने की चर्चा की गई थी ।जिसमें किसानों को धान की खेती के लिए डीजल अनुदान की राशि उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा फिर उन्हें धान की खेती के लिए डीजल अनुदान पर दिया जाएगा। पर इस संबंध में मुझे जिला से अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है जैसे पत्र मिलेगा । प्रेस के माध्यम से किसानों को सूचित कर देंगे जिससे किसान धान की खेती समय पर कर सकेंगे।

धान की खेती करने वाले किसान परेशान,डीजल अनुदान को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने क्या कहा जानिए