अररिया : लावारिस अवस्था में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका ,जांच में जुटी पुलिस 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार 

जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तारण चौक के पास रविवार को सुबह एनएच327ई  रोड से दक्षिण किनारे लावारिस अवस्था में एक युवक का शव देखते ही थाना क्षेत्र में आग की तरह खबर फैल गई।युवक का शव देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया।

 ग्रामीणों ने इसकी सूचना जोकीहाट थाना पुलिस को दी ।जिसके बाद मौके पर जोकीहाट थाना अध्यक्ष घनश्याम कुमार  दल बल के साथ पहुंचे और युवक के शव की पड़ताल की ,युवक के पॉकेट से पर्स बरामद हुआ। पर्स को खोल कर देखा तो उस मे छह सौ रुपये और एक शिक्षा संस्थान का आईडी कार्ड बरामद हुआ।

जिस में युवक का पता लिखा था ।युवक अबूतल्हा 13वर्ष पिता मतिउर रहमान ग्राम पिपरा बिजवार थाना पलासी जिला अररिया का निवासी बताया जा रहा है ।स्थानीय लोगो के मुताबिक युवक के शरीर पर किसी तरह की चोटें नहीं है।

मृतक के आईडी के अनुसार वह स्टूडेंट है जो एजुकेशन डिपार्टमेंट जामिया इस्लामिया इशातुल उलूम  अकलकुआ जिला नंदूरबार महाराष्ट्र में वर्ग दिनियात का छात्र है।वही थाना अध्यक्ष छात्र की हत्या की आशंका जता रहे है । वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है और अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है ।

अररिया : लावारिस अवस्था में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका ,जांच में जुटी पुलिस