एसपी इनामुल हक मेगनू ने पुलिस लाइन में नवनियुक्त 150 प्रशिक्षु आरक्षी और 341 चौकीदार को बेहतर पुलिसिंग के गुर सिखाए

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एसपी इनामुल हक मेगनू ने पुलिस लाइन में नवनियुक्त 150 प्रशिक्षु आरक्षी और 341 चौकीदार को बेहतर पुलिसिंग के गुर सिखाए। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसपी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस सेवा लोगों को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि लोगों की मदद करना पुलिस का मकशद है।

एसपी ने कहा कि आप ने पुलिस की नौकरी को चुना है। ऐसे तो कई नौकरियां होती है। जीवन यापन के लिए लोग कई नौकरियां करते हैं।लेकिन अपने पुलिस की नौकरी चुना है तो ये कोई मामूली नौकरी नहीं है। इसमे राष्ट्र सेवा की भावना पूर्ण रूप से होनी चाहिये। साथ ही आम लोगों को पुलिस से काफी उम्मीदें होती हैं। लोग पुलिस पर पूरा भरोसा करते हैं। ऐसे में आप की जिम्मेदारी हर मायने में अहम है। लोग हमसे काफी उम्मीद लगाए रखते हैं।

आप भी बेहतर तरीके से अपनी सेवा देकर लोगों का विश्वास जीतें और बिहार पुलिस को और सशक्त बनाएं। एसपी ने कहा कि पुलिस की नौकरी में ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठ होकर ड्यूटी करना अहम होता है।ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।आपकी ड्यूटी जहां भी लगेगी वहां अच्छे से ड्यूटी करें। हमेशा कोशिश करें कि कार्य के दौरान किसी प्रकार की शिकायत न मिले। गलत ख्याल कभी भी मन मे न लाएं।

आप ईमानदारी पूर्वक कार्य करेंगे तभी पुलिस में आने का आपका संकल्प सच होगा और इससे आम लोगों को भी राहत मिलेगी। ईस दौरान शएसपी ने बारी बारी से सभी नवनियुक्त सिपाही से परिचय भी प्राप्त किया।

इस दौरान जिले के सभी थानों के कुल 341 होमगार्ड जवानों को भी पुलिस लाइन बुलाया गया था। एसपी ने उन्हें भी बेहतर पुलिसिंग के टिप्स दिए और उन्हें अपने क्षेत्र पर विशेष नजर रखने के साथ अपराधियों की धर पकड़ मे मदद करने का निर्देश दिया। इस दौरान होमगार्ड जवानों ने भी एसपी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा।

एसपी इनामुल हक मेगनू ने पुलिस लाइन में नवनियुक्त 150 प्रशिक्षु आरक्षी और 341 चौकीदार को बेहतर पुलिसिंग के गुर सिखाए