किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के ढेकीपाड़ा आदिवासी टोला में मद्ध निषेध अभियान के तहत एएलपीएफ पदाधिकारी सुनील कुमार व पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद के संयुक्त अभियान के तहत संदिग्ध स्थानों में छापेमारी की। हलांकि इस दौरान कहीं कोई आपत्तिजनक समानों की जप्ती नहीं हो सकी है।
इसके पश्चात दोनों अधिकारियों ने गांव के चौपाल में शराब बनाने तथा शराब बेचने एवं शराब नहीं पीने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया। दोनों अधिकारियों ने उपस्थित दर्जनो लोगों को जागरूक करते हुए बताया की मद्ध निषेध शराब बनाना,पीना तथा बेचना तीनो ही कानूनी रूप से अबैध है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 195