शर्मनाक:गंभीर रूप से बीमार मरीज को अस्पताल में परिजन छोड़ कर हुए फरार,मरीज की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

स्थानीय सदर अस्पताल में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां गंभीर रूप से बीमार मरीज को चिकित्सक के द्वारा हायर सेंटर रैफर कर दिये जाने के बाद परिजन उन्हें बेसहारा छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित काफी देर तक सदर अस्पताल प्रांगण स्थित पीपल के पेड़ के नीचे बेसुध पड़ा रहा।

जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल के पंजी में भी उनका पता स्पष्ट दर्ज नहीं था। काफी देर बाद एक व्यक्ति ने मृतक की पहचान पानीबाग निवासी मो.उस्मान के रूप में की। स्थानीय लोगों के द्वारा उस्मान के मौत की जानकारी दिये जाने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए।

शर्मनाक:गंभीर रूप से बीमार मरीज को अस्पताल में परिजन छोड़ कर हुए फरार,मरीज की हुई मौत