फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ने द्विजदेनी उच्च विद्यालय एवं भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण, समस्याओं के निदान का दिया भरोसा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ऊर्फ मंचन केशरी ने स्थानीय +2 द्विजदेनी उच्च विद्यालय एवं +2 भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने विधालय के विधालय परिसर में जलजमाव की समस्याओं से निजाद दिलाने का आश्वासन दिया. विधायक श्री केसरी ने कहा द्विजदेनी हाई स्कूल में बने प्रयोगशाला की स्थिति ठीक नहीं है जिसे जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा.

उन्होंने विधालय के चारदिवारी शौचालय समेत अन्य कई मूलभूत सुविधाओं को जल्द उपलब्ध कराया जाएगा. बच्चों के बैठने के लिए सौ बेंच डेक्स की व्यवस्था कराई गई है. इस मौके पर विधायक श्री केसरी ने कहा ऐतिहासिक भगवती देवी बालिका उच्च विद्यालय को लेकर शिकायतें मिल रही थी. जिस को लेकर विधायक का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा विधालय के भवन, सड़क और चहारदीवारी काफी पुराना हैं. उन्होंने इस विधालय में फारबिसगंज विधानसभा के अलावे दुसरे विधानसभा के छात्राओं का नामांकन है और दूरदराज से पड़ने आते.

इस विधालय का जिर्णोद्धार किया जाएगा. विधायक श्री केसरी ने कहा इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी से वार्ता हुई है जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा. उन्होंने बालिका उच्च विद्यालय के शौचालय की स्थिति काफी खराब है. विधायक ने विधालय की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा छात्राओं द्वारा जो भी बातें रखी गई है सभी पर विचार कर कार्य किया जाएगा.

विधायक श्री केसरी ने कहा विद्यालय मैं मूलभूत सुविधाएं के साथ-साथ पठन-पाठन की समुचित व्यवस्था हो इसको लेकर वे जल्द ही शिक्षा मंत्री से मिलकर सारी वस्तु स्थिति को रखेंगे. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक दोनों विद्यालयों के संरचना को सुदृढ़ किया जाएगा.

विधायक विधासागर केसरी ने विद्यालय में सुरक्षा की दृष्टि से चहारदीवारी निर्माण,शौचालय की साफ सफाई एवं जर्जर शौचालय के स्थान पर नए शौचालय का निर्माण ,जल संसाधन की समुचित व्यवस्था, बिजली की वायरिंग एवं छात्रों के लिए पंखा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

शिक्षकों की छात्रों के अनुपात में कमी की बात कही. इस मौके पर भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा,अमित निराला समेत विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण मौजूद थे.

फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ने द्विजदेनी उच्च विद्यालय एवं भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण, समस्याओं के निदान का दिया भरोसा