दर्दनाक सड़क हादसे में नवयुवकों की मौत के बाद पूरे गांव में पसरा मातम
स्थानीय लोगो के मुताबिक एक ही दिशा में आ रहे थे दोनो बाइक सवार
किशनगंज /पोठिया /प्रतिनिधि
किशनगंज के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में दो बाइक की आमने सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल है। जिनमे से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना गुरुवार रात की है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शीतलपुर पंचायत के बल्दिया हाट जाने वाले सड़क पर खजूरबाड़ी मोड़ के समीप छतरगाछ की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन युवक आ रहे थे उसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।
जहा स्थानीय निवासियों के मुताबिक घायल युवकों को इस्लामपुर अस्पताल ले जाने के क्रम में दो युवकों की मौत हो गई।मृतक युवक की पहचान मो अंजर आलम उम्र 17 वर्ष और मो सौदागर अली उम्र 18 साल के रूप में हुई है ।
जबकि घायल युवक का नाम मो जुबेर उम्र 20 साल निवासी गरनखुदा कोलथा पंचायत के रूप में हुई है।वही दूसरे बाइक पर सवार की पहचान मुकेश प्रमाणिक के रूप में हुई है जो की गंभीर रूप से घायल है ।घायलों में से एक का इलाज पूर्णिया में जबकि दूसरे का सिलीगुड़ी में चल रहा है जहा एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।स्थानीय लोगो के मुताबिक दोनों युवक मुंबई में काम करते थे और बकरीद का त्योहार मनाने घर आए हुए थे लेकिन सड़क हादसे में दोनो की मौत हो गई
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।