किशनगंज /प्रतिनिधि
सांसद डॉ० मोहम्मद जावेद की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई।मालूम हो की उप विकास आयुक्त, किशनगंज द्वारा सांसद को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात बैठक की कार्यवाही आरंभ की गई। बैठक में दिनांक – 28.04.2022 को आहूत बैठक में दिये गये निर्देश का अनुपालन पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया ।बैठक में सांसद के समक्ष नये राशन कार्ड के निर्गमन एवं संशोधन से संबंधित आवेदन पत्र आर. टी.पी.एस. काउन्टर पर नहीं लिये जाने संबंधी शिकायत को गंभीरता से लिया गया। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को आर.टी.पी.एस. काउन्टर पर नये राशन कार्ड निर्गमन एवं संशोधन से संबंधित आवेदन पत्र ऑफलाईन जमा लेने का निर्देश दिया गया ।
वही जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बैठक में शिक्षा विभाग से संबंधित मामलों में शिकायत प्राप्त हुआ कि अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों का आभाव है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। जिसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा बैठक में बताया गया कि जिले में सातवें चरण के शिक्षण नियोजन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। शीघ्र ही योग्य शिक्षकों का नियोजन होने की संभावना है इससे विद्यालय में शिक्षकों की कमी पूरी हो जायेगी।बैठक में जिला खनन विकास पदाधिकारी, किशनगंज को निर्देश दिया गया कि जिले में बालू घाटों पर विभाग द्वारा निर्धारित मानक के विपरित अवैध खनन पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला खनन विकास पदाधिकारी, किशनगंज को निर्देश दिया गया कि जिले में बालू घाटों पर विभाग द्वारा निर्धारित मानक के विपरित अवैध खनन पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
वही सांसद द्वारा बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिले के सभी तटबंधो को दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया ।बैठक में सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, किशनगंज के द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों को बैट्रिक संचालित ट्राय साईकिल हेतु ऑनलाईन आवेदन के माध्यम से पंजीकरण हो रहा है, जिसमें प्रथम आओ, प्रथम पाओ के तर्ज पर लाभ प्रदान किया जाना है।बैठक में नुदरत महजबी अध्यक्ष जिला परिषद, विधायक बहादुरगंज अंजार नईमी, विधायक इजहार उल हसन , जिला शिक्षा पदाधिकारी खनन विकास पदाधिकारी योजना पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।