किशनगंज /प्रतिनिधि
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की टोली , 54 किशनगंज विधान सभा क्षेत्र के बूथ सशक्तिकरण अभियान अंतर्गत प्रशिक्षण लेने हेतु अररिया रवाना हुए। गुरुवार को विधान पार्षद सह सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कार्यकर्ताओं की टीम को रवाना किया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार अररिया के तेरापंथ भवन में बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर राधा मोहन शर्मा के द्वारा प्रशिक्षण में सरल ऐप के माध्यम से बूथ स्तर पर कार्य करने की जानकारी दी गई ।
किशनगंज से कार्यकर्ताओं की टोली में संयोजक के रूप में मनीष कुमार सिन्हा , सह संयोजक अरविंद कुमार मंडल , जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी जय किशन प्रसाद कुशवाहा अधिवक्ता , आई टी सेल के कमलेश शर्मा , नारायण चौहान , निशांत साहा , धीरज कुमार दास , भवेश दास , मनोज सिंह , केशव प्रसाद यादव अधिवक्ता , राहुल यादव ,नूर मोहम्मद शामिल थे ।