मरिया धार में डूबी सात वर्षीय बच्ची ,तलाश जारी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज /देवाशीष चटर्जी 

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में नदियों के बढ़े जलस्तर से जहां एक ओर जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत पूरी तरह से बाढ़ ग्रस्त है।

वही गुरुवार के दिन निशन्द्रा पंचायत के सतभिट्ठा गांव से होकर बहने वाली मरिया धार के समीप खेलने के दौरान सात वर्षीय एक बच्ची के डूबने का मामला प्रकाश में आया है। खबर प्रेषण तक बच्ची मरिया धार से बरामद नही हुई है।

अंचलाधिकारी ने बताया कि  बच्ची की पहचान अलसुफ़ा बेगम पिता सऊद आलम के रूप में हुई है।वहीं एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है अहली सुबह एनडीआरएफ की टीम की सहायता से तलाशी अभियान शुरू किया जायेगा ।

[the_ad id="71031"]

मरिया धार में डूबी सात वर्षीय बच्ची ,तलाश जारी