अररिया /अरुण कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना जिले में दम तोड़ता नजर आ रहा है। सरकार की महत्वकांक्षी योजना लोगों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की थी। उसका कार्य जिले में लगभग अधूरा पड़ा हुआ है। जबकि कई जगहों पर तेजी से वाटर टावर भी लगाए गए और पाइप भी डाला गया जैसे तैसे लेकिन किसी पंचायत में कुछ दिन पानी आने के बाद नल बेकार हो गए तो कहीं आज तक पानी शुरू भी नहीं हो पाया है। इस बात से जहां ग्रामीण इलाकों के लोगों में आक्रोश है ।
शहर में भी यह योजना पूरी तरह से दम तोड़ता नजर आ रहा है। बता दें नल जल योजना का पैसे की उठाव भी किया गया लेकिन ग्रामीणों को शुद्ध पानी नहीं मिली. मटियारी पंचायत, भगकोहलिया पंचायत, मझुआ पंचायत, खैरखा पंचायत,सवाजपुर पंचायत, इन पंचायतों में ग्रामीणों को आज तक शुद्ध पानी नसीब नहीं हुआ ।ग्रामीणों ने बताया की पाइपलाइन खेत खलियान में फेके पड़े हैं, टावर दम तोड़ता नजर आ रहा है बगैर चले ही जंग खा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक से भी की लेकिन सुना सबने पर किया किसी ने कुछ नहीं । जिसको लेकर ग्रमीणों में काफी आक्रोश है।