चोर करते युवक को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ कर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

जिले में नशे की लत के कारण युवा पीढ़ी छोटी मोटी चोरियो को अंजाम दे रहे है ।आए दिन कही न कही ऐसे युवक पकड़े जा रहे है जो की नशे के लिए या फिर महंगे मोबाइल फोन के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है और पकड़े जाने के बाद जेल पहुंच रहे है ।


ताजा मामला शहर के खगड़ा माछमारा का है। जहां एक घर से लोहे का रड चोरी कर रहे एक चोर को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। घटना के बाद लोगों ने माछमारा निवासी मो.जावेद पिता मो.हसन की जमकर पिटाई कर दी।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों के चंगुल से उसे छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया। गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

चोर करते युवक को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ कर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले