जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने अधिकारियों से बात कर ग्रामीणों की समस्याओं से करवाया अवगत
फसलें डूबी किसानों में मायूसी
किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज जिले में अति वृष्टि के कारण सभी नदियां उफान पर हैं। जिस कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।वही जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने लगातार विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लोगों का हाल चाल ले रहे हैं।साथ ही सड़कों, फसलों एवं नदी कटाव का जायजा लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को अग्रतर कारवाई करने को कहा है।मालूम हो की जल स्तर में कमी होने पर लोग राहत की सांस ले रहे हैं।
कजलामनी से मोहम्मदपुर प्रधानमंत्री सड़क मंझोक के निकट महानन्दा नदी के कटाव में एक भाग बह गया है। साथ ही नदी कटाव के कारण तुबानगर, बलिया डांगा,मंझोक चौक,यादव टोला में कई परिवारों का घर व दुकान महानन्दा नदी में बह गया है। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता एंव अंचलाधिकारी किशनगंज से बात कर उचित समाधान करने को कहा है।गाछपारा पंचायत में बेलवा हाट से बहराकोल मुख्यमंत्री सड़क बहराकोल के निकट डेमेज हो गया है। वहीं बेलवा गांव से बहराकोल निर्माणाधीन मुख्यमंत्री सड़क का एक हिस्सा डोक नदी के उफान में बह गया है। साथ ही उक्त सड़क का डोक नदी से कटाव हो रहा है।
मुशहर टोला से प्रधानमंत्री सड़क तक जीटीएसएनवाई सड़क टेंगरमारी आदिवासी टोला के निकट बह गया है। जिस कारण आदिवासी टोला का संपर्क जिला से कट गया है। साथ ही टेंगरमारी हाई लेवल ब्रिज से ताराबारी मुख्यमंत्री सड़क चार जगहों पर कट गया है। बेलवा पंचायत के बहराकोला शर्मा टोला,बेलवा मस्जिद टोला एवं टेंगरमारी में डाक नदी से हो रहे कटाव के संबंध में कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग को जल्द उचित कार्रवाई करने को कहा गया है।
निशनदरा से झाला प्रधानमंत्री सड़क निशनदरा के निकट बह जाने के कारण निशनदरा का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है।डीबी -50 मौलाना असरारुल हक कासमी सड़क में कानी पोखर,हलदीखोरा धर्म टोला,पनता पारा पुल एवं चैनपुर के पास निर्माणाधीन पुल का एप्रोच एवं डायवर्सन बह जाने के कारण अवागमन प्रभावित है।टी- 03 से असुरा सड़क लायतोर मदरसा के पास बह गया है एवं सड़क को कनकई नदी से खतरा उत्पन्न हो गया है।इस दौरान जिला पार्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजार आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी किशनगंज परवेज़ आलम,बेलवा पंचायत के तैबुर रहमान,गाछपारा पंचायत के पूर्व मुखिया नूर मोहम्मद उर्फ भुट्टू, पैक्स अध्यक्ष इजहार आलम,उप प्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती, मुनाजिर आलम,मसरुर आलम,सायेक, इमरान,मोजीबुर रहमान,गुलाब,अरमान,खाजा एकरामुल हक, मास्टर इंतखाब, मास्टर राजा आदि उपस्थित थे।