टेढ़ागाछ में बाढ़ प्रभावितों के लिए प्रशासन द्वारा शुरू किया गया सामुदायिक रसोई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक पंचायत रतुआ , कंनकई और गोरिया नदी की विभीषिका झेल रहे है। ग्रामीण अपना सब कुछ छोड़ कर जान बचाने की जद्दोजहद में जुटे हुए है और ऊंचे स्थानों या फिर विद्यालयों में शरण लिए हुए है ।सैकडो की संख्या में ग्रामीण प्रखंड के अलग अलग विद्यालयों में विस्थपीतो वाली जिंदगी जीने को मजबूर है ।जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक रसोई शुरू किया गया है ।

मालूम हो की जिला प्रशासन के निर्देश पर चार स्थानों पर तत्काल सामुदायिक रसोई शुरू किया गया है।प्रखंड के मध्य विद्यालय मटियारी ,पंचायत भवन कालपीर सहित सुहिया हाट चिल्हनिया,प्राथमिक विद्यालय रामपुर भोरहा में रसोई शुरू किए जाने के बाद भूख से बिलखते बच्चो को थोड़ी राहत मिली है ।राजस्व कर्मचारी मटियारी पंचायत तारीक अहमद, किसान सलाहकार चंदन कुमार के देख रेख़ में सामुदायिक रसोई संचालित की जा रही है

टेढ़ागाछ में बाढ़ प्रभावितों के लिए प्रशासन द्वारा शुरू किया गया सामुदायिक रसोई