AIMIM के चार विधायक हुए राजद में शामिल ,राजद बनी सबसे बड़ी पार्टी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

न्यूज लेमनचूस के खबर पर फिर लगी मुहर

बिहार /डेस्क

 इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से आ रही हैं । जहां राजद सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है।बता दे की AIMIM के 5 में 4 विधायक राजद में शामिल हो गये हैं। बिहार में ओवैसी की पार्टी AIMIM में बड़ी टूट हो गयी है। बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान को छोड़कर सारे विधायक आरजेडी में शामिल हो चुके हैं। बता दे कि इस खबर को न्यूज़ लेमनचूस ने ही सबसे पहले बीते दिनों पूरे बिहार में ब्रेक किया था जिसके बाद भूचाल आ गया था ।

मालूम हो की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज खुद कार चलाकर बिहार विधानसभा पहुंचे थे। बताया जा रहा है एआईएमआईएम के चारों विधायक भी उनके साथ विधानसभा पहुंचे हैं। वही विधान सभा अध्यक्ष को चारो विधायक यथा शाहनवाज आलम इजहार अस्फी , अंजार नईमी, सैयद रुकूंदीन राजद में शामिल होने का पत्र सौंप दिया है। वह चारों विधायकों के राजद में शामिल होने के बाद विधानसभा में राजद अब सबसे बड़ी पार्टी बन गई है । विधानसभा में राजद के 80 विधायक हो गए हैं जबकि भाजपा के 77 विधायक हैं। 

AIMIM के चार विधायक हुए राजद में शामिल ,राजद बनी सबसे बड़ी पार्टी

error: Content is protected !!