किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में सोमवार रात से ही हो रही लगातार बारिश के बाद जिले में बहने वाली महानंदा, कंनकई , मेची, डोक सहित अन्य नदिया उफान पर है ।बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है ।जिले के पोठिया प्रखंड अन्तर्गत महानंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है जिसके बाद पोठिया प्रखंड अंतर्गत दुबानोची पंचायत के केलाबाड़ी, डांगापाडा, पानबाड़ा, फाला पंचायत के बारापुखुर, खेकीबस्ती, डांगी पाड़ा, टेलीभिट्ठा,मिर्जापुर,ग्वालडांगी,तैयाबपुर, सेठाबाड़ी सहित अन्य गांव में महानंदा का पानी प्रवेश कर चुका है ।

स्थानीय जिला परिषद सदस्य निरंजन राय ने बताया की पानी के प्रवेश कर जाने से लोगो के घरों में चूल्हा तक नहीं जला है और काफी दयनीय स्थिति है। उन्होंने कई गांव का जायजा लेने के बाद कहा की प्रशासन द्वारा जो भी दावा किया गया था वो पूरी तरह फेल हो चुका है । उन्होंने कहा की पूर्व में कई बार उनके द्वारा प्रशासन को समस्याओं से अवगत करवाया गया लेकिन कोई काम नही हुआ,सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जा रही है।श्री राय ने प्रशासन से अविलंब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य चलाए जाने की मांग की है।