बाइक से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के चंदरगांव के समीप तेजरफ्तार बाइक से गिर जाने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने बहादुरगंज थाना क्षेत्र के धोकरपाट गांव निवासी घायल बीबी प्रवीण को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

लेकिन सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। पति मो.हफीजुद्दीन ने बताया कि रिश्तेदार के मौत की जानकारी मिलते ही वे पत्नी बीबी प्रवीण को साथ लेकर बाइक से धबौली गांव जा रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में वह असंतुलित होकर चलती बाइक से गिर गई।

बाइक से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती