आम तोड़ने के विवाद में सगे भाईयों ने तलवार से वार कर भाई के काट दिए दोनो हाथ ,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के पोरलाबाड़ी गांव में मानवीय रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पुस्तैनी बगीचे से आम तोड़ने को लेकर उपजे विवाद में सगे भाईयों ने तलवार से वार कर भाई को घायल कर दिया। हालांकि भाईयों की मंशा पीड़ित वहाब अली की हत्या करने के थी। लेकिन तलवार के वार को हाथ से रोकने में उसके दोनों हाथ कट गये। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर घायल वहाब अली को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां मरीज की गंभीर स्थिति को देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे पुर्णिया रैफर कर दिया गया। पुर्णिया के एक निजी अस्पताल में इलाजरत वहाब अली की स्थिति अत्यधिक रक्तस्राव के कारण गंभीर बनी हुई है।वहीं घायल की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वहाब बच्चों की खातिर आम तोड़ने के लिए अपने पुस्तैनी बगान गया था। लेकिन भाई महफूज आलम, इजहार, आबिद हुसैन, महमूद आदि ने उसे आम तोड़ने से रोक दिया। जिसे लेकर विवाद गहरा गया। इसी दौरान आरोपियों ने वहाब अली पर जानलेवा हमला कर दिया।

आम तोड़ने के विवाद में सगे भाईयों ने तलवार से वार कर भाई के काट दिए दोनो हाथ ,अस्पताल में भर्ती