संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / सागर चन्द्रा

शहर के खगड़ा शमशान काली मंदिर के समीप रमजान नदी के किनारे एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया। शुक्रवार शाम शव बरामदगी की सूचना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ ने मृतक की पहचान खगड़ा चपरासी टोला वार्ड नंबर 22 निवासी बबलू दास के रूप में की। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के साथ ही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए। जांचोपरांत पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम एक बच्चा श्मशान घाट के पास बकरी चराने गया था। शव पर नजर पड़ते ही वह शोर मचाने लगा। बच्चे के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। मृतक बबलू दास गुरुवार दोपहर से ही लापता था।जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए। लेकिन उसे ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहे। शुक्रवार को शव बरामदगी की सूचना के बाद जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो बबलू को मृत देख उनके होश उड़ गए।

मृतक के गर्दन के आसपास जख्म के निशान देख परिजनों ने बबलू की हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक देने की आशंका जाहिर की। मृतक बबलू दास खगड़ा में मशाले की दुकान चलाता था। उसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत के बाद अब परिजनों को बच्चों के लालन पालन की चिंता सताने लगी है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गुरुवार को बबलू को कजलामनी के आसपास देखा गया था। बहरहाल पुलिस मामले के सभी बिंदुओं की बारिकी से जांच कर रही है। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा संभव हो सकेगा।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस