किशनगंज/प्रतिनिधि
युवा जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने बिहार सरकार के जलसंसाधन मंत्री संजय झा से उनके पटना स्थित आवास में मिलकर किशनगंज में हो रहे नदी कटान की समस्या से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में विशेषकर बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत लौचा पंचायत के सतमेढी, युनुस टोला, बोचागाड़ी, डोरियाटोली, धीमटोला, महेशबथना पंचायत के केकाहाट बस्ती, खाड़ीटोला महेशबथना, एवं निशंद्रा पंचायत के खाड़ीटोला मूसलडांगा, निशंद्रा, दुर्गापुर बांगामा पंचायत के मूसलडांगा, सखुआबाड़ी, लवटोली, प्रार्थमिक विद्यालय दुर्गापुर, देवरी इत्यादि एवं दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी गोआलटोली इत्यादि दर्जनों स्थलों में कनकई, रतवा नदी से कटान जारी है, जिसमें फ्लड फाइटिंग (बाढ़ संघर्षात्मक) कार्य की मांग की गई है।

जिसपर मंत्री ने आश्वस्त किया कि सबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया जाएगा।
वहीं जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने अपने दूसरे ज्ञापन में संवेदक अशोक कुमार पर कठोर कारवाई का मांग किया है, इसपर मंत्री ने कहा की संवेदक अशोक कुमार द्वारा कटाव निरोधक कार्य लेकर कार्य नहीं करना गम्भीर विषय है, जांच कर उचित कारवाई की जायेगी। बताते चलें की पिछले दिनों सरकार ने तकनीकी सलाहकार समिति के एजेंडा सं. 180/434/2022 में किशनगंज जिला के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ीटोला महेशबथना, केकाहाट बस्ती महेशबथना, खाड़ीटोला मूसलडांगा में लगभग एक करोड़ 95 लाख (195.51 करोड़) की राशी से कनकई नदी बायें एवं दायें तट पर कटाव निरोधी कार्य किए जाने का प्रस्ताव पारित था।
निविदा की प्रक्रिया के बाद उन्हें कार्यादेश भी दे दिया गया था, परंतु संवेदक एवं अधिकारियों की अपनी मनमानी से कटाव निरोधी कार्य को नहीं किया गया जो सरकार और जनता को धोखा देने जैसा है। श्री आलम ने कहा कि प्रत्येक वर्ष नदी कटाव से ज़िले के सैकड़ों परिवार का घर नदी में विलीन हो जाता है, इसका स्थायी सामाधान बहुत जरूरी है। अबतक स्थायी समाधान नहीं होना खेद की बात है।
