कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले से इस वक्त की खबर है है जहां बिहार बंद के ऐलान को लेकर कैमूर डीएम और एसपी सड़क पर उतर गए हैं इतना ही नहीं जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी मुख्य प्रतिष्ठानों पर पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। कैमूर डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
वही जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार पूरे दिन जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। इसका प्रतिफल रहा कि पूरे दिन जिले में शांति व्यवस्था कायम रही। बता दें कि इसके ठीक एक दिन पहले पड़ोसी जिले रोहतास में अग्निपथ को लेकर काफी बवाल मचा था जिसके बाद शनिवार को अग्निपथ एवं अन्य दलों के द्वारा बिहार बंद का ऐलान किया गया था।
जिसे लेकर कैमूर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे । जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला व एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में दुर्गावती में चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती की गई थी ताकि हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रखा जा सके।
हालांकि बिहार बंदी का असर कैमूर में बिल्कुल नहीं दिखा जहां एक तरफ आम जनजीवन सामान्य रहा वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी जारी रही इतना ही नहीं सवारी वाहन भी चलते हुए देखे गए वहीं दुकान एवं सभी प्रतिष्ठान सामान्य रूप से खुले रहे। बताते चले कि सड़कों पर आम दिन की तरह लोगों की भीड़-भाड़ देखी गई। लोग खरीददारी करते दिखे।
इस संबंध में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सभी जो महत्वपूर्ण स्थल है उन सभी स्थल पर पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे और हम आशा करते हैं कि शांति व्यवस्था बनी रहेगी।