किशनगंज :बीजेपी कार्यालय सहित महत्पूर्ण कार्यालयों की बढ़ाई गई सुरक्षा,केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार बंद के मद्देनजर किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा तमाम महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ।ताकि उपद्रवी किसी तरह की कोई गड़बड़ी न कर सके ।बता दें उपद्रवियों के निशाने पर भाजपा कार्यालय है।गौरतलब हो की कई जिलों में बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं को उपदर्वियों द्वारा अंजाम दिया जा चुका है। जिसे देखते हुए किशनगंज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है।

समाहरणालय में तैनात फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस जवान

ताकि उपद्रवी किसी तरह का नुकसान भाजपा कार्यालय को न पहुंचा सके ।वही समाहरणालय ,स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दिया गया है और फायर ब्रिगेड की तैनाती की गई है । दूसरी तरफ चौक चौराहों पर भी पुलिस बल तैनात किए गए हैं ।हालांकि जिले में अभी तक कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।वही बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा की किशनगंज ने हमेशा बिहार और देश को शांति और सौहार्द का संदेश देने का काम किया है इसलिए यहां किसी तरह की गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं है ।वही एसडीएम अमिताभ गुप्ता,एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी सहित अन्य अधिकारियो ने शहर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।एसडीएम श्री गुप्ता ने कहा की पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो वह उन्होंने कहा कि सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ।

किशनगंज :बीजेपी कार्यालय सहित महत्पूर्ण कार्यालयों की बढ़ाई गई सुरक्षा,केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात