बहादुरगंज/किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
बाभन टोली चन्द्रगांव में विगत दिनों व्यवसायी की गाड़ी रोककर लूट मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लौचा पंचायत के चन्द्रगांव बाभन टोली डायवर्सन पर दिनांक 09।11।21 को सन्ध्या करीब 09 बजे दो मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों के द्वारा बिशनपुर निवासी एक स्वर्ण व्यवसायी को रोककर उनकी गाड़ी में गोली मारकर कर जेवरात सहित नगदी रुपयों की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
घटना की सूचना पर तुरन्त बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार एवम एसडीपीओ किशनगंज अनवर जावेद अंसारी घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी से अवगत हुए एवम पीड़ित व्यवसायी की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस जुट गई थी।वहीं पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कांड में संलिप्त तीन आरोपियों कोगिरफ्तार कर लूट की सामान को बरामद करते हुए तीनो आरोपी को जेल भेज चुकी थी।
वहीं कांड में संलिप्त एक अन्य फरार आसामी को बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज पुलिस ने कलियागंज से गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान ताराचंद साह पिता शिरू लाल साह साक़ीन बलुआ कलियागंज निवासी के रूप में हुई है।जिसे कांड संख्या 298।21 दिनांक 09।11।21 धारा 392 भादवी एवम आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

