ट्रक चालकों को फौजी नाम से दिया गया था इट्री कोड
किशनगंज /सागर चन्द्रा
डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर मवेशी तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। बुधवार रात एसडीएम अमिताभ गुप्ता व सीओ समीर कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में 72 मवेशियों को बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार मवेशी तस्करी की गुप्त सूचना के बाद एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम रामपुर चेकपोस्ट पर वाहनों की तलाशी लेने लगी। इसी दौरान दालकोला की दिशा से आ रही डब्ल्यू बी 59 – 7649 और एन एल 04 डी 6277 नंबर के वाहन की तलाशी के दौरान कंटेनर से 48 मवेशी और ट्रक से 24 मवेशी बरामद किया गया।
हालांकि चालक के द्वारा वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने से सभी मवेशियों सहित ट्रक को जब्त कर लिया गया और उन्हें प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षित रख दिया गया। जब्त मवेशियों को किशनगंज के रास्ते सेल्टर हाउस ले जाया जा रहा था। वहीं चालक ने बताया मवेशियों को किशनगंज पार करने के लिए एंट्री फीस जमा किया गया था और इसके ऐवज में उन्हें फौजी नाम का कोड दिया गया था। इंट्री माफिया ने उसे सुरक्षित किशनगंज पार कराने का वादा भी किया था। लेकिन प्रशासन की नजरों से बच ना सका। बहरहाल सीओ की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

