श्री आलम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से फोन पर की बात
किशनगंज /प्रतिनिधि
सातवें चरण शिक्षक अभ्यर्थी संघ का एक शिष्टमंडल जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम से उनके आवास पर मिलकर सातवें चरण शिक्षक बहाली के संबंध में बात की। श्री आलम ने कहा की शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा सातवें चरण शिक्षक बहाली प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करने के लिए कृत संकल्पित है।
इस संबंध में शिक्षा विभाग, बिहार सरकार ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों से शिक्षकों के रिक्त पदों की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी है। जिलों से रिक्तियों की अद्यतन स्थिति का रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत सातवें चरण शिक्षक बहाली का शिड्यूल जारी किया जायेगा। इस संबंध में पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने फ़ोन कर ज़िला शिक्षा पदाधिकारी श्री सुभाष गुप्ता से फोन कर जानकारी ली एवं किशनगंज जिले से रिक्तियों का जल्द आकलन कर शिक्षा विभाग को भेजने का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों से रिक्तियों का आकलन कर, उसमें छठे चरण की रिक्तियों को जोड़कर साथ में 31 मार्च 2022 तक त्यागपत्र,मृत शिक्षकों के सीटों को जोड़कर जल्द शिक्षा विभाग को भेजने की कार्रवाई चल रही है। 40:1 चालीस छात्रों पर एक शिक्षक के हिसाब से रिक्तियों की गणना की जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सातवें चरण की बहाली जल्द प्रारंभ हो उसके लिए विभाग कृत संकल्प है और किशनगंज जिले के रिक्तियों का रिपोर्ट जल्द शिक्षा विभाग को उपलब्ध करा दिया जाएगा। शिष्टमंडल में शुभंकर सिंहा,रकीब अनवर,गुलाब हुसैन, दिलदार आलम,रहीम, दिलशाद,मुजफ्फर हुसैन,अंसार आलम,अकरम, सरफराज, नदीम, नौमान आदि मौजूद थे।

