किशनगंज: टाउन थाना के एएसआई संजय यादव ने युवक को लिया हिरासत में, युवक पर शहर के एक आवासीय होटल में है चोरी की घटना को अंजाम देने का आरोप

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि


किशनगंज टाउन पुलिस ने आज तड़के एक युवक को सदर अस्पताल के समीप गिद्धा बस्ती से हिरासत में लिया है। सदर थाना के एएसआई व पैंथर मोबाईल टीम प्रभारी संजय यादव ने गुप्त सूचना के बाद उक्त युवक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये युवक के सम्बंध में बताया जा है कि हाल के दिनों में किशनगंज शहर स्थित एक आवासीय होटल में घटित रुपयों की चोरी की घटना मामले में इसकी संलिप्तता बताई जा रही है।

चूँकि चोरी की घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी और जिसमें हिरासत में लिये गए युवक की पहचान भी कैद है। पुलिस को तबसे ही इसकी तलाश थी। उक्त युवक को पकड़ने के लिए एएसआई संजय यादव ने अपने खबरियों का जाल बिछा रखा था। पकड़ाये युवक के पास से पुलिस ने पांच हजार रूपये नकद भी बरामद किया हैं।

पकड़ाये युवक ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए एक अन्य युवक जो किसी अन्य अपराध के मामलें में फ़िलहाल जेल में कैद है उसकी भी संलिप्तता पुलिस के समक्ष जाहिर की है, जिसकारण सदर पुलिस कभी भी उसे रिमांड में लेकर मामलें में पूछताछ कर सकती है।

सबसे ज्यादा पड़ गई