किशनगंज /सागर चन्द्रा
एन एच 327 ई पर लोहागाड़ा हाट के समीप तेजरफ्तार अज्ञात वाहन की ठोकर से एक ही बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में पति पत्नी और एक वर्षीय बच्चा सहित एक महिला रिश्तेदार शामिल है। सभी घायल शादी समारोह में भाग लेने के लिए बहादुरगंज थाना क्षेत्र के दुलाली गांव से रिश्तेदार के घर जा रहे थे।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दुलाली गांव निवासी घायल अंजर पिता जमील, पत्नी शहजबीं, एक वर्षीय बेटा हसन सहित अंजर की बहन लुसी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में हसन की तबीयत बिगड़ जाने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। जबकि शेष घायलों का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है।
Post Views: 123