कैमूर:दुर्गावती पुलिस ने एक कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर एक कट्ठा एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ एक नाबालिग युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही गिरफ्तार युवक से पूछताछ करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बता दें दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती ककरैत पथ पर स्थित मंगल चरण सिंह प्रतिमा मोड़ के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाबालिग लड़के को एक देसी पिस्तौल एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया ।







गिरफ्तार युवक का नाम अरुण कुमार पाल उम्र 15 वर्ष पिता रामाश्रय पाल ग्राम शिवपुर थाना चैनपुर का रहने वाला बताया जाता है। जिसके पास से एक देसी पिस्टल एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है । यह युवक उत्तर प्रदेश की तरफ से बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहा था जिसकी गुप्त सुचना पर गश्ती दल ने कारवाई करते हुए नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर थाने लाई । थाने पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक का मेडिकल जांच कराया गया ।उसके बाद उसे भभुआ जेल भेज दिया गया।




कैमूर:दुर्गावती पुलिस ने एक कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार