किशनगंज /कासिम अल कौसरी
ठाकुरगंज सीमा पर स्थित खरखरी भेरभेड़ी महानन्दा नदी घाट स्थित पुल निर्माण संघर्ष कमिटी खारुदह के बैनर तले पुल निर्माण को लेकर खरखड़ी माहनन्दा नदी नाव घाट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर 24 घण्टे से एक दर्जन से अधिक पुल निर्माण समिति के सदस्य बैठे हुए हैं। लोगों की मांग है कि हम लोग पिछले चार वर्षों से खरखरी भेरभेड़ी माहनन्दा नदी घाट पर पुल निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। इसबार जब तक हमे प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा धरना अनवरत जारी रहेगी।
धरना पर बैठे लोगो ने बताया की पुल निर्माण संघर्ष कमिटि खारूदह कई सालों से खड़खड़ी भेरभेरी महानन्दा पुल के लिए सरकार से मांग कर रही है। जिसके बावजूद सरकार और जिला प्रशासन के तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हैं। उक्त पुल के नहीं होने से दर्जनों पंचायत की लग भग डेढ़ लाख आबादी को जिला मुख्यालय जाने के लिए 85 किमी की दुरी तय करना पड़ता है।
इस मुद्दे को लेकर पुल निर्माण संघर्ष कमिटी नें मुख्य मंत्री के जनता दरबार में भी गुहार लगा चुकी है। ज्ञात हो कि 11 अगस्त 2021 को खरखरी मुख्य सड़क के समीप संघर्ष कमिटि के अनगिनत सदस्यों नें एक विशाल धरना प्रदर्शन कर सरकार से पुल निर्माण कराने की मांग कर चुकी है। जिसको लेकर जिला प्रशासन नें आश्वासन दिया था कि 3 महीने के अन्दर डीपीआर बना कर दे दिया जायेगा। लेकिन सारी बाते हवा हवाई निकली आज तक कोई सकारात्मक पहल नहीं दिखा। पुनः उसी मांग को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर पुल निर्माण संघर्ष कमेटी अनिश्चितकालीन धरना खड़खड़ी भेर भेरी नाव घाट पर बैठी है।धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से मो. हमजा,मो. सज्जाद,फैज़ान अहमद,सद्दाम हुसैन,मो. राही,डॉ. तस्लीम
डॉ. नदीम,दीपक कुमार,मो. शरताज,मुशाहिद,
नजरुल शामिल हैं ।

