बिहार :भागलपुर में ठनका गिरने से पिता पुत्र सहित पांच की मौत ,मचा कोहराम 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भागलपुर /प्रतिनिधि 

बिहार के भागलपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है जहा ठनका गिरने से जिले में 5 लोगो की मौत हो गई है ।शनिवार को तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से बाप-बेटे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिले के अलग अलग इलाकों में ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत के बाद लोगों में दहशत के साथ मातम का माहौल है। 






घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक पहली घटना शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर देवरी गांव की है ।जहा दोपहर मछली मारने के दौरान तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से बाप-बेटे इसकी जद में आ गए ।

दोनों बाप-बेटे की बुरी तरह से झुलने से मौत हो गई।मृतक की पहचान 40 वर्षीय जनार्दन पासवान और 12 वर्षीय लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई है। दूसरी घटना नाथनगर के कजरैली थाना क्षेत्र स्थित बड़ी गोड्ढी गांव की है, जहां परुषोतम सिंह की 20 वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई।वहीं नाथनगर थाना क्षेत्र के ही भुवालपुर गांव निवासी पांचू यादव अपने खेत मे काम कर रहे थे तभी वज्रपात की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि नाथनगर के शंकरपुर चौवानीय गांव निवासी पप्पू मंडल के 18 वर्षीय बेटे राजीव कुमार की भी मौत ठनका की चपेट में आने से हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।











बिहार :भागलपुर में ठनका गिरने से पिता पुत्र सहित पांच की मौत ,मचा कोहराम